दिनभर की बड़ी ख़बरें: PM Modi welcomes Shinzo Abe | Virat Kohli - Anushka Sharma | वनइंडिया हिंदी

2017-09-13 0

Japan's Prime Minister Shinzo Abe arrived in India on a two-day visit on Wednesday. PM Narendra Modi receives Japanese PM at Ahmedabad Airport After Gurmeet Ram Rahim, the IT head of Dera Sacha Sauda has been arrested. Also, hard disk with records of 5000 CCTV cameras in Dera has been recovered. Congress student wing of the Indian National Students Union (NSUI) has given a splendid return to the Delhi University Students Union (DUSU) elections on Wednesday, capturing two of the four key posts including the President's post. Some pictures of Indian team's dashing captain Virat Kohli and Bollywood beauty Anushka Sharma are becoming increasingly viral on social media. After which, on both social media, it was said that both of them did not plan for an engagement or marriage.

वनइंडिया के न्यूज बुलिटन में हम आपके लिए लेकर आए आज की अब तक की सबसे बड़ी खबरें: जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे दो दिनों के दौरे पर बुधवार को भारत पहुंचे. पीएम नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर जापानी पीएम अगवानी की. गुरमीत राम रहीम को सजा के बाद डेरा सच्चा सौदा का आईटी हेड गिरफ्तार हुआ है. साथ ही डेरा में लगे 5000 सीसीटीवी कैमरों के रिकॉर्ड वाली हार्ड डिस्क भी बरामद हुई है। कांग्रेस की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनावों में बुधवार को शानदार वापसी करते हुए अध्यक्ष पद समेत चार अहम पदों में से दो पर कब्जा जमाया. भारतीय टीम के डैशिंग कैप्टन विराट कोहली और बॉलीवुड सुंदरी अनुष्का शर्मा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। जिसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों को लेकर ये कहा जाने लगा कि दोनों ने कहीं सगाई या शादी का प्लान तो नहीं कर लिया